Aadmi Khilona Hai Lyrics In Hindi

Aadmi Khilona Hai Lyrics In Hindi 


रातें ढलती नहीं
उसकी मर्ज़ी बिना पत्ता हिलता नहीं
रब जो चाहे वही तोह होना हैं
आदमी खिलौना हैं
आदमी खिलौना हैं
रब जो चाहे वही तोह होना हैं
रब जो चाहे वही तोह होना हैं
आदमी खिलौना हैं
आदमी खिलौना हैं

जीना हैं हास्के हमें जीवन का हर पल
कोई न जाने यहाँ क्या हो जाए कल
जीना हैं हास्के हमें जीवन का हर पल
कोई न जाने यहाँ क्या हो जाए कल
हर ख्वाब यहाँ पे सजोना हैं
हर ख्वाब यहाँ पे सजोना हैं
आदमी खिलौना हैं
आदमी खिलौना हैं
रब जो चाहे वही तोह होना हैं
आदमी खिलौना हैं
आदमी खिलौना हैं
आदमी खिलौना हैं
आदमी खिलौना हैं.

Post a Comment

0 Comments