Heartfail हिंदी लिरिक्रस

 Heartfail हिंदी लिरिक्रस

हाय भैंस उतर गयी वाटर मा
दिल अटका तेरी डॉटर मा
भैंस उतर गयी वाटर मा
दिल अटका तेरी डॉटर मा

तेरे दो नैनो के
तेरे दो नैनो के कॉर्टर में
मैं सेल हो गया

हो मेरे दिल का हार्टफेल हो गया
दिल का हार्टफेल हो गया
दिल का हार्टफेल हो गया दिल का

हो मेरे दिल का हार्टफेल हो गया
दिल का हार्टफेल हो गया
दिल का हार्टफेल हो गया दिल का

हो इश्क़ है दरिया फायर का
कायर क्या कर पायेगा

पर भाई मेरे को लगता है
के तू इसको पार कर जायेगा

ओ हो हो इश्क़ है दरिया फायर का
कायर क्या कर पायेगा
जिसके जिगर में दम होगा
वही लवर कहलायेगा

मैं प्यार का इंजन
आये हाय मैं प्यार का इंजन
और तू मेरी रेल हो गया

हो मेरे दिल का हार्टफेल हो गया
दिल का हार्टफेल हो गया
दिल का हार्टफेल हो गया दिल का

हो मेरे दिल का हार्टफेल हो गया
दिल का हार्टफेल हो गया
दिल का हार्टफेल हो गया दिल का

हो यार मोहब्बत के मैटर मैं
हिटलर क्यों बन जाते हो

पर भाई मेरे को लगता है
इस बार हिटलर भी फस जायेगा

हो यार मोहब्बत के मैटर में
हिटलर क्यों बन जाते हो
जी.एफ बी.एफ राज़ी हैं
क्यूँ डैडी टांग अड़ाते हो

मेरे इश्क़ से ना जल
आये हाय मेरे इश्क़ से जलने वालो के
संग खेल हो गया

हो मेरे दिल का हार्टफेल हो गया
दिल का हार्टफेल हो गया
दिल का हार्टफेल हो गया दिल का

हो मेरे दिल का हार्टफेल हो गया
दिल का हार्टफेल हो गया
दिल का हार्टफेल हो गया दिल का

अर्रे भाई बस करो, बस करो
मेरे को लगता है बापू मान गया है

हो पूरे छत्तीस गुण का
पूरे छत्तीस गुण का
छत्तीस गुणों का तेरा मेरा मेल हो गया

हो मेरे दिल का हार्टफेल हो गया
दिल का हार्टफेल हो गया
दिल का हार्टफेल हो गया दिल का

हो मेरे दिल का हार्टफेल हो गया
दिल का हार्टफेल हो गया
दिल का हार्टफेल हो गया दिल का

Post a Comment

0 Comments