क्या कर दिया Kya Kar Diya Song Lyrics In Hindi

 क्या कर दिया Kya Kar Diya Song Lyrics In Hindi

दिल की बातों के मारे हुए हैं
इश्क़ में हम तो हारे हुए हैं

दिल की बातों के मारे हुए हैं
इश्क़ में हम तो हारे हुए हैं
अपने ही घर में हैं भटके हुए
हाए कितने बेचारे हुए हैं

कैसे हंसते थे हम कैसे रोने लगे
हाल क्या कर दिया ये तेरे प्यार ने
कैसे हंसते थे हम कैसे रोने लगे
हाल क्या कर दिया ये तेरे प्यार ने
कैसे हंसते थे हम कैसे रोने लगे
हाल क्या कर दिया ये तेरे प्यार ने

सीने में जिनके हम दिल बनके रहते थे
क्या क्या वो कहते थे अब क्या कहें
रस्तों पे मेरी जो पलकें बिछाते थे
रस्ते पे वो हमको छोड़ चले

जैसे डूबे किनारे हुए हैं
हम तो टूटे सितारे हुए हैं
तेरे सितम लेके फिरते हैं हम
तेरे गम के संवारे हुए

जीते जीते सनम लाश होने लगे
यूँ तबाह कर दिया है तेरे प्यार ने
कैसे हंसते थे हम कैसे रोने लगे
हाल क्या कर दिया ये तेरे प्यार ने

कैसे हंसते थे हम कैसे रोने लगे
हाल क्या कर दिया ये तेरे प्यार ने
कैसे हंसते थे हम कैसे रोने लगे
हाल क्या कर दिया ये तेरे प्यार ने
 
कैसे हंसते थे हम कैसे रोने लगे
हाल क्या कर दिया ये तेरे प्यार ने
कैसे हंसते थे हम कैसे रोने लगे
हाल क्या कर दिया ये तेरे प्यार ने

Post a Comment

0 Comments