Main Chala हिंदी लिरिक्रस
मैं चला तेरी तरफ
तू चले और कहीं
मैं चला तेरी तरफ
तू चले और कहीं
मैं मुड़ा तेरी तरफ
तू मुड़े और कहीं
तुझे ऐसा लगता है
हाथ छड़ गई
तेरी गलतफहमी है
मैं तो कहीं मुड़ गई
तेरे गलतफहमी में
मैं कहीं की ना रही
मैं बढ़ा तेरी तरफ
तू बढ़े और कहीं
मैं चला तेरी तरफ
तू चले और कहीं
अंखियां दा रोना तैणु
दिखता नहीं था
दिल पे तेरा नाम मैंने
लिखा कहीं था
लिखा कहीं था
दिखता नहीं था
ये जो हो गया है
ये तो होना नहीं था
तुझको पाके यारा मैंने
खोना नहीं था
तू जो मुड़ जाती तो
मैं जी जाता
मैं तो देख तेरी तरफ
तू तो देखे और कहीं
मैं तो देखूं तेरी तरफ
तू तो देखे और कहीं
मैं चला तेरी तरफ
तू चले और कहीं
तकदी रवां मैं तैणु
जी मेरा करदा है
एक दो कदम तेरे बिन
आगे नहीं बढ़ता है
आगे नहीं बढ़ता है
जी नहीं करता है
आगे बढ़ने क्यों नहीं मेरा
हाथ थाम लेते है
साथ तेरा मैं देता
क्यूं साथ नहीं देती है
मैं तो पगला था
कुछ समझ नहीं पाता
मेरी राह तेरी तरफ
तेरी राह और कहीं
मेरी राह तेरी तरफ
तेरी राह और कहीं
मैं चला तेरी तरफ
तू चले और कहीं
तुझे ऐसा लगता है
हाथ छड़ गई
तेरी गलतफहमी है
मैं तो कहीं मुड़ गई
तेरे गलतफहमी में
मैं कहीं की ना रही
मेरी राह तेरी तरफ
तेरी राह और कहीं
मेरी राह तेरी तरफ
तेरी राह और कहीं
0 Comments