यादें वही Yaadein Wohi Lyrics In Hindi– Arijit Singh

 यादें वही Yaadein Wohi Lyrics In Hindi– Arijit Singh

मेरा दिल अब उड़ गया
यादों में खो गया
खुद से बातें कर गया
यादों में खो गया

मुझको, तैरना ही नही
डूब जाउँ यहीं?
ख्वाब से ये फिर जुड़ गया
यादों में खो गया
मेरा दिल अब उड़ गया
यादों में खो गया

यादें, यादें, यादें वही
यादें, यादें, यादें वही

क्यूँ उदासी आँखों में है
पल ये जीके यादें बुन लूँ
गुनगुनाती है ज़िंदगी
चुपके चुपके उसको सुन लूँ

वक़्त रहता नही रुका
ये भी दिल के जैसा है क्या
वो गुज़रा नही, वो ठहरा नही
मैं ही तो बस ठहर गया
 
दिल ही दिल में घुल गया
यादों में खो गया
मेरा दिल फिर उड़ गया
यादों में खो गया

मुझको, तैरना ही नही
डूब जाउँ यहीं?
ख्वाब से ये फिर जुड़ गया
यादों में खो गया
मेरा दिल अब उड़ गया
यादों में खो गया

यादें, यादें, यादें वही
यादें, यादें, यादें वही..

Post a Comment

0 Comments