पगला पगली 3 Pagla Pagli 3 Song Lyrics In Hindi

पगला पगली 3 Pagla Pagli 3 Song Lyrics In Hindi

तेरा भाई ZB!

तुमसे शादी रचा के सनम
देखो दीघा में आ गए हम
लाये बरेली झुमका तुम्हारे लिए
चलो ठुमका लगा दो हमारे लिए

तुम्हारे लिए हम तैयार होके आये
सोने के लिए सोना हार लेके आये
प्यार करती हो तो खुल के बताओ
भागोगी बोलो सीधे कार लेके आये
 
दूर क्यूँ खड़ी हो पास आओ ना
क्या खाओगी तुम बताओ ना?
गाजर का हलवा खिला देंगे
पहले जयपुर का जलवा दिखाओ ना

समंदर के तूफ़ान में
चलो उड़ने चले असमान में
फेमस मोमो खिला देंगे
तुम्हे दिल्ली के दूकान में

नंबर दो हम तुमसे बात करेंगे
जुम्मा के दिन मुलाकात करेंगे
ये लो फूल गुलाब का
और नाम तो बताओ मैडम आपका?

कितनो को छोड़ दिया दिया नहीं भाव
सुनो मेरी सोना और पास मेरे आओ
दीघा में है पानी
और पानी में है नाव
चाँद वाला चेहरा लेके
धूप में ना जाओ

रहती हो तुम मेरा शहेर के पास
खड़ी हो समुन्दर के लहर पास
साड़ी पहनी हो तो झूमका लगाओ
समुन्दर की लहर में ठुमका लगाओ

चलो ठुमका लगाओ
चलो ठुमका लगाओ

ठुमका प ठुमका लगा रही हो
साड़ी पहेन के तुम आ रही हो
विराट कोहली लगते हम दाढ़ी में
तुम अनुष्का सी लगती साड़ी में

हाँ गाड़ी में तुमको घुमायेंगे
शादी तुम्ही से रचायेंगे
प्यार करती हो तो भाव मत खाओ
लाल साड़ी वाली अपना नाम तो बताओ?

दूर क्यूँ खड़ी हो पास आओ ना
क्या खाओगी तुम बताओ ना?
गाजर का हलवा खिला देंगे
पहले जयपुर का जलवा दिखाओ ना

तुम प्यारी सी पापा की परी हो
दिवाली की बम फूलझड़ी हो
मेरी सोना, मोना, रानी
क्या पियोगी नारियल का पानी

दिल को चुराना दीवाना करके
मिलने आना कोचिंग का बहाना करके
बोली मम्मी से पूछ के बताएँगे
अगर टाइम मिलेगा तो आयेंगे

आयेंगे नहीं तुमको आना पड़ेगा
समंदर में तुमको नहाना पड़ेगा
जो बोलेंगे करके दिखाना पड़ेगा
यूपी का ठुमका लगाना पड़ेगा

तेरा भाई ZB!

Post a Comment

0 Comments