आहिस्ता Aahista Song Lyrics In Hindi
हमें आहिस्ता चलना है
तुम्हें है वक़्त की कमी
जो ख़ामोशी में हरकत है
वो शोरो गुल में है नहीं
हमें आहिस्ता चलना है
तुम्हें है वक़्त की कमी
हमें रास्तों में खोना है
तुम्हें मंज़िल की है जल्दी
चलते चलते रुक भी जाएँ
आओ राहों में
चलते चलते रुक भी जाएँ
आओ राहों में
भले थम जाएँ इक पल ही
भरें सांसें कुछ फुर्सत की
हमें आहिस्ता चलना है
तुम्हें है वक़्त की कमी
हमें इस पल में रुकना है
तुम्हें आगे की है जल्दी
चलते चलते रुक भी जाएँ
आओ राहों में
चलते चलते रुक भी जाएँ
आओ राहों में
भले थम जाएँ इक पल ही
भरें सांसें कुछ फुर्सत की
हमें आहिस्ता चलना है
तुम्हें है वक़्त की कमी
जो ख़ामोशी में हरकत है
वो शोरो गुल में है नहीं
वो शोरो गुल में है नहीं
वो शोरो गुल में है नहीं
0 Comments