आज मौसम बड़ा बेईमान है Aaj Mausam Bada Beimaan Hai Song Lyrics In Hindi

 आज मौसम बड़ा बेईमान है Aaj Mausam Bada Beimaan Hai Song Lyrics In Hindi

ओ आज मौसम बड़ा
बेईमान है बड़ा
बेईमान है आज मौसम

ओ आज मौसम बड़ा
बेईमान है बड़ा
बेईमान है आज मौसम

आने वाला कोई तूफ़ान है कोई
तूफ़ान है आज मौसम

ओ आज मौसम बड़ा
बेईमान है बड़ा
बेईमान है आज मौसम

क्या हुआ है हुआ कुछ नहीं है
क्या हुआ है हुआ कुछ नहीं है
बात क्या है पता कुछ नहीं है
मुझसे कोई खता हो गई तो
इसमें मेरी खता कुछ नहीं है

खूबसूरत है तू
रुत जवान है

आज मौसम
ओ आज मौसम बड़ा
बेईमान है बड़ा
बेईमान है आज मौसम

काली काली घटा डर रही है
काली काली घटा डर रही है
ठड़ी आहें हवा भर रही है

सबको क्या क्या गुमा हो रहे हैं
हर कली हम पे शक कर रही है
फूलो का दिल भी कुछ
बदगुमान है

आज मौसम
ओ आज मौसम बड़ा
बेईमान है बड़ा
बेईमान है आज मौसम

ऐ मेरे यार ऐ हुस्न वाले
ऐ मेरे यार ऐ हुस्न वाले
दिल किया मैंने तेरे हवाले
तेरी मर्जी पे अब बात ठहरी
जीने दे चाहे तू मार डाले
तेरे हाथों में अब मेरी जान है

आज मौसम
ओ आज मौसम बड़ा
बेईमान है बड़ा
बेईमान है आज मौसम

आने वाला कोई तूफ़ान है कोई
तूफ़ान है आज मौसम

ओ आज मौसम बड़ा
बेईमान है बड़ा
बेईमान है आज मौसम

आज मौसम ओ हो हो हो
आज मौसम

Post a Comment

0 Comments