आस पास Aas Paas Song Lyrics In Hindi

 आस पास Aas Paas Song Lyrics In Hindi

इतनी सी इल्तिज़ा
देदे मुझे दिल में
थोड़ी जगह

इतनी सी इल्तिज़ा
देदे मुझे दिल में
थोड़ी जगह

रहने दे आस पास तेरे
रहने दे बस यूँ ही

तू भी चुप रहे
मैं भी चुप रहूं
खामोशियाँ ही सही

रहने दे आस पास तेरे
रहने दे बस यूंही

वादा नहीं मैं मांगू कोई
बस तू ये हामी भर दे
ये जो पल है इस पल को
तू नाम मेरे बस कर दे

तेरे बिना दिल ना लागे
कहीं भी और चैन आये ना

रहने दे आस पास तेरे
रहने दे बस यूँही
रहने दे आस पास तेरे
रहने दे बस यूँही

जैसे भी रास्ता हो
हो तू उसकी मंज़िल
जैसी भी कीमत हो
चुका देगा ये दिल

जैसा भी वास्ता हो
चाहे ग़म ही हो हासिल
कोई भी कीमत हो
चुका देगा ये दिल

चाहे दर्द हो कोई शर्त हो
लाख आँखों में हो नमी

रहने दे आस पास तेरे
रहने दे बस यूँही
रहने दे आस पास तेरे
रहने दे बस यूँही..
उम्म्म आस पास तेरे
रहने दे बस यूँही

Post a Comment

0 Comments