ऐसा पहेली बार हुआ है Aisa Pehli Baar Hua Hai Song Lyrics In Hindi

 ऐसा पहेली बार हुआ है Aisa Pehli Baar Hua Hai Song Lyrics In Hindi

आज कल क्यूँ मेरा
वक़्त कटता नहीं
कोई चेहरा निगाहों से
हटता नहीं
क्या है बेताबियाँ
मैंने ना जाना था
पहले कभी दिल
ना दीवाना था

हो हो हो…

ऐसा पहेली बार हुआ है
सत्र अठरा सालों में
हे ऐसा पहेली बार हुआ है
सत्र अठरा सालों में

कोई

कोई आये जाए मेरे
ख्यालों में

ऐसा पहेली बार हुआ है
सत्र अठरा सालों में
हे ऐसा पहेली बार हुआ है
सत्र अठरा सालों में

कोई

अरे कोई आये जाए मेरे
ख्यालों में

ऐसा पहेली बार हुआ है
सत्र अठरा सालों में

सपने सजाता हूँ
खामोश रातों में
मैं डूब जाता हूँ
अंजानी बातों में

हे सपने सजाता हूँ
खामोश रातों में
मैं डूब जाता हूँ
अंजानी बातों में

कोई हवा में दुपट्टा उड़ाए
मेरी जवां धड़कनों को बढाए

मुझको सम्भालो
ओ मेरे यारों
ये मैं कहाँ खो गया

हाँ

अरे उलझा उलझा रहता हूँ
उलझे उलझे बालों में

हे ऐसा पहेली बार हुआ है
सत्र अठरा सालों में

कोई

अरे कोई आये जाए
मेरे ख्यालों में
ऐसा पहेली बार हुआ है
सत्र अठरा सालों में

कोई जो आहट हो
मै जाग जाता हूँ
यादों के पीछे
क्यूँ मैं भाग जाता हूँ

हे कोई जो आहट हो
मै जाग जाता हूँ
यादों के पीछे
क्यूँ मैं भाग जाता हूँ

हे कोई जो आहट हो
मै जाग जाता हूँ
यादों के पीछे
क्यूँ मैं भाग जाता हूँ

तन्हाई में दिल
धड़कने लगा है
ना जाने क्यूँ अब
तड़पने लगा है

मैं पूछता हूँ
कोई बता दे
ये क्या मुझे हो गया

अरे मेरा नाम लिख दो तुम
अब पागल दीवानों में

हे ऐसा पहेली बार हुआ है
सत्र अठरा सालों में

कोई

अरे कोई आये जाए
मेरे ख्यालों में
ऐसा पहेली बार हुआ है
सत्र अठरा सालों में

हे ऐसा पहेली बार हुआ है
सत्र अठरा सालों में

हे येह

Post a Comment

0 Comments