बादल से दोस्ती Baadal Se Dosti Song Lyrics In Hindi

 बादल से दोस्ती Baadal Se Dosti Song Lyrics In Hindi

क्यों रहती हैं तू
धुप के मौसम को कोसती
बेहतर है करले जिंदगी
बादल से दोस्ती
जीना है तो वो जहां भी ढूंड ले
साहील ना सही तिनका ही ढूंड ले

क्यों रेहती है तू
धूप के मौसम को कोसती
बेहतर है करले जिंदगी
बादल से दोस्ती

सपनों के खिदमत में कोशिश तो कर पहले
गागर भी छलकेगी बूँदें तो भर पहले

अंधी बहरी सी गलियों में
तू क्यों गुमनाम हैं
इनके बाहर जो दुनिया है
तेरा आयाम है

जीना है तो वो जहाँ भी ढूंड ले
साहिल ना सही तिनका ही ढूंड ले

क्यों रहती है तू
धुप के मौसम को कोसती
बेहतर है करले
जिंदगी बादल से दोस्ती

Post a Comment

0 Comments