छोटी छोटी गलतियाँ Choti Choti Galtiyan Song Lyrics In Hindi
तेरे बिना आधा तेरे संग ज्यादा
लगे मुझे मेरा जहां
दिल सीधा साधा कर बैठा वादा
तेरे बिना जाऊं कहाँ
हो लाखों तकरारें होंगी
सौ सौ दरारें होंगी
पर कभी ना होंगी दूरियां
छोटी छोटी तेरी गलतियाँ, मंज़ूर है
छोटी छोटी तेरी गलतियाँ
हो खूबियों के जैसी लग रही
है दिल को, है जो ये तेरी खामियाँ
हो छोटी छोटी तेरी गलतियाँ, मंज़ूर है
छोटी छोटी तेरी गलतियाँ
तेरी सादगी अच्छी लगती है मुझे
तेरी झूठी बात सच्ची लगती है मुझे
तेरे संग बाँधे है जन्मों के धागे
बाकी हर डोर कच्ची लगती है मुझे
चुना तुझे है लाखों में
रखूँगा मैं सर आँखों पे
तेरी सारी गुस्ताखियाँ
छोटी छोटी तेरी गलतियाँ, मंज़ूर है
छोटी छोटी तेरी गलतियाँ
हो खूबियों के जैसी लग रही
है दिल को, है जो ये तेरी खामियाँ
हो छोटी छोटी तेरी गलतियाँ, मंज़ूर है
छोटी छोटी तेरी गलतियाँ
हर एक सांस मेरी तेरे वास्ते है
एक बस तुझ तक मेरे रास्ते है
दिल तेरे दिल के करीब आ गया है
अब फासलों पे सब फांसले है
दुनिया माँगे चांदी सोना
मुझे बस तेरा होना
मांगू मैं तो तेरी यारियाँ
छोटी छोटी तेरी गलतियाँ, मंज़ूर है
छोटी छोटी तेरी गलतियाँ
हो खूबियों के जैसी लग रही
है दिल को है जो ये तेरी खामियाँ
छोटी छोटी तेरी गलतियाँ, मंज़ूर है
छोटी छोटी तेरी गलतियाँ
हो खूबियों के जैसी लग रही
है दिल को है जो ये तेरी खामियाँ
हम्म छोटी छोटी तेरी गलतियाँ, मंज़ूर है
छोटी छोटी तेरी गलतियाँ
0 Comments