दीवाने Deewane Song Lyrics In Hindi

 दीवाने Deewane Song Lyrics In Hindi

Music stk!

कोई मेरे गाल निहारे, कोई मेरी चिन
किसी हाथ में व्हिस्की है और किसी ग्लास में जिन

कोई मेरे गाल निहारे, कोई मेरी चिन
किसी हाथ में व्हिस्की है और किसी ग्लास में जिन

तिरछी नज़रों से मुझको तकते हैं
इतना क्यूँ चाहे मुझे मरजाने
फोटो मेरी होठों से लगाके रखते हैं
इतना शैदाई हुए दीवाने

कई पागल हुए, कई घायल हुए
कई मर से गए हैं मेरे दीवाने
कई सूली पर चढ़े, कई सुसाइड किये
कई खाये साइनाइड मेरे दीवाने

Dance!

कोई बोले चखना तो कोई कहे नमकीन हूँ
कोई समझे मदिरा तो कोई माने अफीम हूँ

सब समझें मेरे यौवन को
फिर भी कहते मैं टीन हूँ
पर ऐसा हूँ मैं मामला
बहुत ज़्यादा संगीन हूँ

इंस्टा पे डीएम पढ़ती थक जाती हूँ
ऐसे जुनूनी हैं ये मरजाने
ट्विटर पे लाज बचाती थक जाती हूँ
ऐसे आवारा मेरे दीवाने

कई एटीएम लगे, कोई चद्दर बने
थोड़े बीच से गए हैं मेरे दीवाने
जितने सख्त लौंडे थे सब पिघल गए
बस मांगे मेरा साथ मेरे दीवाने

कई पागल हुए, कई घायल हुए
कई मर से गए हैं मेरे दीवाने
कई सूली पर चढ़े, कई सुसाइड किये
कई खाये साइनाइड मेरे दीवाने

चल मटक!

Post a Comment

0 Comments