दिल का गेहना Dil Ka Gehna Song Lyrics In Hindi
जो मुझको सताती है
तुझे वो बातें आती है
जब सामने तू होता नहीं
बेचैनी बढ़ जाती है
मैं रूठ के भी तेरी हूँ
मैं टूट के भी तेरी हूँ
तेरे होने से ही सुकून ऐ
ओ मेरे दिल का गेहना तू है
ओ होके मेरा मेरा रेहना तू है
ओ मेरे दिल का गेहना तू है
ओ होके मेरा मेरा रेहना तू है
ओ साहिबा बात मेरी मान ले
रेहना ज़िंदगी में साथ में याद में रेहना
ओ तुझमे मेरी बसती रूह है
ओ मेरे दिल का गेहना तू है
ओ होके मेरा मेरा रेहना तू है
हुआ मजहब के नाम पे बँटवारा
बदल गया सब पल भर में
तेरे बिना राने कोई नहीं
आ सकता दिल के घर में
चल दिये यादों की बारात लेके हम
ख्वाब लेके जज़्बात लेके हम
ओ मेरी ज़िंदगी तो
यारा तू है
मेरे दिल का गेहना तू है
होके मेरा मेरा रेहना तू है
ओ मेरे दिल का गेहना तू है
ओ होके मेरा मेरा रेहना तू है
0 Comments