गलती Galti Song Lyrics In Hindi
गलती मैं ना करूँगा तो कौन करेगा
माफ़ तू ना करे तो कौन करेगा
मेरे मौला, मौला
मेरे मौला, मौला
मेरे मौला, मौला
मेरे मौला, मौला
मौला मुझको माफ़ करना
इस दिल को साफ़ करना
इस बन्दे की गलतियों को
तू नादानी समझना
मौला मुझको माफ़ करना
इस दिल को साफ़ करना
इस बन्दे की गलतियों को
तू नादानी समझना
मेरे मौला, मौला मौला
मेरे मौला, मौला मौला
मेरे मौला, मौला मौला
मेरे मौला, मौला मौला
तूने मुझे भेझा यहाँ
इबादत के वास्ते
मैं हूँ मौला चलता रहा
गुनाहों के रास्ते
इस ख़ाक को हिदायत दे मौला
इस ख़ाक में मिलने से पेहले
गुनाहों को मेरे माफ़ कर
मेरी जान निकलने से पहले
मौला मुझको माफ़ करना
इस दिल को साफ़ करना
इस बन्दे की गलतियों को
तू नादानी समझना
मेरे मौला, मौला मौला
मेरे मौला, मौला मौला
मेरे मौला, मौला मौला
मेरे मौला, मौला मौला
रास्ता मैं वो चलूँ
जो तू दिखाये मौला
तुझसे ही अब डरूं
हाँ मौला मेरे मौला
क़िस्मत से लड़ता रहा
जाने क्यूँ मेरे मौला
जिस दिन मैं खुदसे जीत जाऊं
सबसे जीत जाऊं मौला
मौला मुझको माफ़ करना
इस दिल को साफ़ करना
इस बन्दे की गलतियों को
तू नादानी समझना
मौला मुझको माफ़ करना
इस दिल को साफ़ करना
इस बन्दे की गलतियों को
तू नादानी समझना
सब कुछ तूने ही दिया
जो ना माँगा वो दिया
मैंने अपनी हैसियत से माँगा
तूने अपनी शान से दिया
मौला मुझको माफ़ करना
इस दिल को साफ़ करना
इस बन्दे की गलतियों को
तू नादानी समझना
मौला मुझको माफ़ करना
इस दिल को साफ़ करना
इस बन्दे की गलतियों को
तू नादानी समझना
मेरे मौला..
गलती.. गलती अलफ़ाज़ ही गलत है
तज़ुर्बा असली मतलब है
जिस गलती को धोराया जाए बार बार
समझ लेना वही मोहब्बत है…
0 Comments