जब तुमको हमसे प्यार नहीं Jab Tumko Humse Pyar Nahin Song Lyrics In Hindi
जब तुमको हमसे प्यार नहीं
दिल दे बैठे तुम और कही
जुदा तो हम होना है
हमे तो अब रोना है
हर लम्हा एक मजबुरी है
और किस्मत में अब दुरी है
जुदा तो हम होना है
हमे तो अब रोना है
तुमने दिया है इतना धोका
तुमसे करे क्या बातें
कट जायेंगे मर मर के दिन
कट जाएँगी राते
सुन के तुम्हारी बातें देखो
भर आती है आँखें
लेकिन वक़्त ने छीन के सुब कुछ
देदी हमको यांदें
जब वक़्त ये अपने साथ नहीं
जब अपने दिन और रात नहीं
जुदा तो हमे होना है
हमे तो अब रोना है
तोड़ दिया दिल प्यार से तुमने
उमीदे सब तोड़ी
रो रो के मै जीयु इतनी
साँसे बाकी छोड़ि
क्यूँ मैं बताऊ चलते चलते
क्यूँ मैंने राहे मोड़ी
रब की तो चलती है इस दुनिया में
अपनी तो चलती है थोड़ी
जब रब ये अपने साथ नहीं
और बस में जब हालात नहीं
जुदा तो हमे होना है
हमे तो अब रोना है
हर लम्हा एक मज़बूरी है
और किसमत में अब दुरी है
जुदा तो हमे होना है
हमे तो अब रोना है
जब तुमको हमसे प्यार नहीं
दिल दे बैठे तुम और कही
जुदा तो हमे होना है
हमे तो अब रोना है
0 Comments