लफड़ा झाला Lafda Zala Song Lyrics In Hindi
भिड़े कोई हमसे अगर
खड़े खड़े वही गाड़ दे
छोड़े नहीं कुछ भी कसर
पूरा हुलिया बिगाड़ दे
करे नहीं बोल बच्चन
खाली पिली नहीं भोंकते
सटके जो अपना मगज
हम कस के दहाड़ दे
किया जिसने भी हम से झगड़ा
हे झगड़ा रे
आके जो भी सामने से अकड़ा
सीधा गिरेबान उसका पकड़ा
हे पकड़ा रे
तोड़ा फिर हाथ पैर जबड़ा
है लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा वाकड़ा तिकड़ा
लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा वाकड़ा तिकड़ा
लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा वाकड़ा तिकड़ा
लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा
जहां जहां धूम धाम
वहा वहा घूम गम
के आ गए आ गए
बड़ा बड़ा घाव वाव
वादा वादा पाव जानके खा गए
खा गए खा गए
लेना देना अपना क्या है
तड़क भदक बंगालो से
अपना तो सड़क आशियाना है
और फुटपाथ मस्त नारम नारम तकिया है
खुला आसमान शामियाना है
हमें दुनिया जहान रागदा
बड़ा रगड़ा रे
किया इस दिल पे वार टैगडा
गली फटकर खाके अपनी ये हदियां
बनी लोखंड और लकड़ा
है लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा वाकड़ा तिकड़ा
लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा वाकड़ा तिकड़ा
लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा वाकड़ा तिकड़ा
लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा
हे मारी वारी जेब वेब लगी कभी यारी
लॉटरी लॉटरी लॉटरी लॉटरी
कभी गए जेल और कभी कभी काल
कोठरी कोठरी कोठरी कोठरी
हमें नहीं फरक वारक पद
यार गुठली से
अपुन को सिरफ आम खाना है
दिया वाया कुछ नहीं है
इसने सिर्फ़ छिना है
दुनिया का खेल तो बजाना है
बुरे हलत ने है जकाद
हम जकादा रे
कभी रोते नहीं है दुखड़ा
भरा देखे के दर्दी
फिर भी हर हाल में
मिले हसता झकास मुखड़ा
है लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा वाकड़ा तिकड़ा
लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा वाकड़ा तिकड़ा
लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा वाकड़ा तिकड़ा
लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा
0 Comments