मेरी आशिक़ी Merii Aashhiqui Song Lyrics In Hindi

 मेरी आशिक़ी Merii Aashhiqui Song Lyrics In Hindi

ओ..

तेरी मोहब्बत ने कर दिया है
मुझपे जादू टोना
तुझसे ही ज़िंदगी का फलसफा
तुझसे ही हसना तुझसे ही रोना

मोहब्बत निगाहों से ही बयान होती है
इश्क़ में आके ही तो ज़ुबान होती है
तेरे इश्क़ की चिंगारी जल रही है दिल में
ये नही वो आग जो बुझ के धुआँ होती है

धीरे धीरे ही तुमको यारा समझ आएगी
मेरी आशिक़ी, मेरी आशिक़ी
मेरी आशिक़ी, मेरी आशिक़ी

दिल ने तुमको ही अपना माना
तुमसे ही हस्ती
मेरी ज़िंदगी, मेरी ज़िंदगी
मेरी ज़िंदगी, मेरी ज़िंदगी

बेचैनियों का मौसम जाता नही है
दिल का हाल क्या है तुमको कैसे समझाए
बेगाना है हर लम्हा शोर-ओ-गुल है दिन हाँ
पेचीदा है इश्क़ हमारा कैसे बताए

धीरे धीरे ही तुमको यारा समझ आएगी
मेरी आशिक़ी, मेरी आशिक़ी
मेरी आशिक़ी, मेरी आशिक़ी

दिल ने तुमको ही अपना माना
तुमसे ही हस्ती
मेरी ज़िंदगी, मेरी ज़िंदगी
मेरी ज़िंदगी, मेरी ज़िंदगी

Post a Comment

0 Comments