मोहब्बत हो गयी Mohabbat Ho Gayee Song Lyrics In Hindi
केहना है जो
दिल से कहो
दिलबर मेरे
दिल में राहो ओ
मोहब्बत की नहीं है
मोहब्बत हो गयी हैं
मोहब्बत की नहीं है
मोहब्बत हो गयी हैं
अब डरना भी क्या ओ
ओ ओ ओ
शरारत की नहीं हैं
शरारत हो गयी हैं
शरारत की नहीं हैं
शरारत हो गयी हैं
अब करना भी क्या ओ
ओ ओ ओ
केहना है जो
दिल से कहो
दिलबर मेरे,
दिल में राहो ओ
मोहब्बत की नहीं है
मोहब्बत हो गयी हैं
अब डरना भी क्या ओ
ओ ओ ओ
शरारत की नहीं हैं
शरारत हो गयी हैं
अब करना भी क्या ओ
ओ ओ ओ
दुनिया की बातों को
ये पगला नहीं मानता
ये प्यार हो जाए कब
कोई नही जानता
बर्फीले मौसम में भी
शोला भड़कने लगे
ना जाने कैसे कहाँ
ये दिल धड़कने लगे
मोहब्बत की नहीं है
मोहब्बत हो गयी हैं
अब डरना भी क्या ओ,
ओ ओ ओ
शरारत की नहीं हैं
शरारत हो गयी हैं
अब करना भी क्या ओ,
ओ ओ ओ
दीवानगी ने तेरी
मजबूर इतना किया
सोचा ना समझा सनम
सब कुछ तुझे दे दिया
साँसों में गर्मी तेरी
धड़कन में तेरा नशा
तेरी भी चाहत में है
जादू कोई दिलरुबा आ आ
शरारत की नहीं हैं
शरारत हो गयी हैं
अब करना भी क्या ओ,
ओ ओ ओ
मोहब्बत की नहीं है
मोहब्बत हो गयी हैं
अब डरना भी क्या ओ,
ओ ओ ओ
केहना है जो
दिल से कहो
दिलबर मेरे
दिल में राहो ओ
मोहब्बत की नहीं है
मोहब्बत हो गयी हैं
अब डरना भी क्या ओ,
ओ ओ ओ
शरारत की नहीं हैं
शरारत हो गयी हैं
अब करना भी क्या ओ,
ओ ओ ओ
0 Comments