पुरवा सुहानी आई रे Purva Suhani Aai Re Song Lyrics In Hindi
कही ना ऐसी सुबहा देखि आ
जैसे बालक की मुस्कान
या फिर दूर कही मंजिल मे आ
हल्की सी मुरली की तान
गुरुबानी गुरुद्वारे मे
तो मस्जिद से उठती अदा
आत्मा और परमात्माम
मिले जहाँ यही है वो स्थान
ढोली ढोल बजाना
ताल से ताल मिलाना
ढोली ढोला ढोली ढोला
ढोली ढोल बजाना
ता ता थैया तक तक थैया
ताल से ताल मिलाना
पुरवा सुहानी आई रे पुरवा
पुरवा सुहानी आई रे पुरवा
ऋतुओं की रानी आई रे पुरवा
मेरे रुके नहीं पांव
नाच उठा सारा गाँव
प्रीत पे जवानी छाई रे, पुरवा
पुरवा सुहानी आई रे पुरवा
मौसम का मुसाफिर खड़ा रस्ते में
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
हो ओ मौसम का मुसाफिर खड़ा रस्ते में
उसके हाथों सब कुछ लुटा सस्ते में
छोटी सी उमरिया है
लंबी सी डगरिया रे
जीवन है परछाई रे, पुरवा
पुरवा सुहानी आई रे पुरवा
हो ढोली ढोल बजाना बजाना
हो ताल से ताल मिलाना मिलाना
कर ले कर भी ले प्यार की पूजा
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
हो, कर ले कर भी ले प्यार की पूजा
प्यार के रंग पे चढ़े न रंग दूजा
क्या ये कोई सपना है
मेरे लिए अपना है
बात मेरी बन आई रे
पुरवा सुहानी आई रे पुरवा
हो मीरा सी दीवानी रे नाचे मस्तानी
मीरा सी दीवानी रे नाचे मस्तानी
होंठों पर हैं सरगम तो आँखों में पानी
घुँघरू दीवाने हुए
रिश्ते पुराने हुए
गीत में कहानी गाई रे पुरवा
पुरवा सुहानी आई रे पुरवा
हो ढोली ढोल बजाना बजाना
हो ताल से ताल मिलाना मिलाना
ढोली ढोल बजाना
ताल से ताल मिलाना
ढोली ढोल बजाना
ताल से ताल मिलाना
0 Comments