HINDI LYRICS
Biggest and newest collection of Hindi Lyrics
ओ माहि O Maahi Song Lyrics In Hindi
मुझे प्यार प्यार है Mujhe Pyaar Pyaar Hai Song Lyrics In Hindi: तू खूबसूरत या तेरी मोहब्बत दिल ये समझ पाये ना हो दिल ये समझ पाये ना दिल को धड़कने की तूही ज़रूरत बिन तेरे जिया जाये ना हो बिन तेरे जिया जाये ना देखा करूँ तुम्हें देखा करूँ आज जी भरके तुम्हें देखा करूँ मेरी जान ओ मेरी जान केहता रहूँ मैं केहता रहूँ सारी उम्र भर तुम्हें केहता रहूँ मेरी जान ओ मेरी जान हां मुझे प्यार प्यार है तुझी से मेरे यार यार है तेरे लिये इक वारी ना जीना हज़ार बार है तू खूबसूरत या तेरी मोहब्बत दिल ये समझ पाये ना हो दिल ये समझ पाये ना तेरी ही तारीफें तेरी ही ख़्वाहिशें करता रहूँ मैं दिन रात ओ तेरी गुजारिशें तेरी सिफ़ारिशें करता हूँ बस तेरी बात सच ही कहूँ हां सच ही कहूँ तेरे बिन ना गुज़ारा अब है मेरा मेरी जान ओ मेरी जान के मुझे प्यार प्यार है तुझी से मेरे यार यार है तेरे लिये इक वारी ना जीना हज़ार बार है
0 Comments