रेहना तेरे पास Rehna Tere Paas Song Lyrics In Hindi
इश्क़ की बारीक़ियाँ
धीरे धीरे सीखा दे मुझे
थोड़ा तुझमे डूबा दे मुझे
ये बारिशें कुछ कह रही
छूके मुझे ये कह रही
अब फासला मुझे नही सहना
मुझे रेहना तेरे साथ ही रहना
मुझे रेहना तेरे साथ ही रहना
ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ
यूँ ही सारे रास्तें, नींद की झपकीयाँ
होश में है क्यूँ ये बेहोशियाँ
वक्त बेवक्त क्यूँ आ रही हिचकियाँ
तू याद आ रहा है या याद कर रहा
खुशबू तेरे किरदार की
मुझमे बसी गुलनार सी
तू जो मिले मुझे है ये कहना
मुझे रहना तेरे साथ ही रहना
मुझे रेहना तेरे साथ ही रहना
ओ ख्वाबों का ऐसा धागा
मैने फलक से बाँधा
आसमां ज़मी से जुड़ गया
हो पहले सितारे टूटे
फिर चाँद टूटके
सजदे में तेरे झुक गया
रहें मेरी गलियाँ तेरी
जितनी भी है दुनियाँ मेरी
तेरे ही नाम है करना
मुझे रहना तेरे साथ ही रहना
मुझे रेहना तेरे साथ ही रहना
मुझे रहना तेरे साथ ही रहना
मुझे रेहना तेरे साथ ही रहना
0 Comments