तेरी अदा Teri Ada Song Lyrics In Hindi

तेरी अदा Teri Ada Song Lyrics In Hindi

तुमने मेरी बेनूर ज़िंदगी सजा दी
रूठी सुभाएँ फिर दिला दी
पहले ना यूं ख़्वाबों के जैसी दुनिया थी
आधी अधूरी खुशियां थी

मेरा जहाँ पूरा हुआ
तुझमे हूँ में डूबा हुआ
कैसे करूँ तारीफ़ मैं
तू ही बता
 
तेरी अदा, तेरी अदा
दिल ले गयी तेरी अदा
सबसे हसीं सबसे जुदा
तेरी अदा, तेरी अदा

मौसम बदलते है मेरे
आने से जाने से तेरे
तू हवा सा चल रहा है

ओह हो हो
पहले कदम से दिलों की
तेरी मेरी मंज़िलों की
तू कहानी लिख रहा है

मेरा जहाँ पूरा हुआ
तुझमे हूँ मैं डूबा हुआ
कैसे करूँ तारीफ़ मैं
तू ही बता, हाँ

तेरी अदा, तेरी अदा
दिल ले गयी तेरी अदा
सबसे हसीन सबसे जुदा
तेरी अदा, तेरी अदा

लिखा है लिखा है लिखा है लकीरों में
कोई सकेगा ना मिटा
खिला है खिला है खिला है सवेरा ये
तू लेके आया जब सुबह

लिखा है लिखा है लिखा है लकीरों में
कोई सकेगा ना मिटा
खिला है खिला है खिला है सवेरा ये
तू लेके आया जब सुबह 

Post a Comment

0 Comments