बर्बादी की तरफ मोड़ा है Woh Ho Tum Sad Version Song Lyrics In Hindi
बर्बादी की तरफ मोड़ा है
क्यूँ मोड़ा है
जिसने मेरा दिल तोड़ा है
दिल तोड़ा है
बर्बादी की तरफ मोड़ा है
जिसने मेरा दिल तोड़ा है
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
हो तेरे सुर्ख नाज़ुक लरज़ते लबों पे
किसी और दीवाने का यूँ नाम होगा
तेरे सुर्ख नाज़ुक लरज़ते लबों पे
किसी और दीवाने का यूँ नाम होगा
ना सोचा था मैंने कभी जाने जाना
मेरा प्यार भी ऐसे नाकाम होगा
थामके ये दामन छोड़ा है
क्यूँ छोड़ा है
बर्बादी की तरफ मोड़ा है
जिसने मेरा दिल तोड़ा है
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
मोहब्बत में तुमने किसी रोज़ दिलबर
मुझे अपनी बाहों का सहारा दिया था
हो मोहब्बत में तुमने किसी रोज़ दिलबर
मुझे अपनी बाहों का सहारा दिया था
मेरी चाहतों को खयालों को तुमने
बड़ा ख़ूबसूरत नज़ारा दिया था
अब ग़म से रिश्ता जोड़ा है
क्यूँ जोड़ा है
बर्बादी की तरफ मोड़ा है
जिसने मेरा दिल तोड़ा है
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
0 Comments