बर्बादी की तरफ मोड़ा है Woh Ho Tum Sad Version Song Lyrics In Hindi

 बर्बादी की तरफ मोड़ा है Woh Ho Tum Sad Version Song Lyrics In Hindi

बर्बादी की तरफ मोड़ा है
क्यूँ मोड़ा है
जिसने मेरा दिल तोड़ा है
दिल तोड़ा है

बर्बादी की तरफ मोड़ा है
जिसने मेरा दिल तोड़ा है

वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम

हो तेरे सुर्ख नाज़ुक लरज़ते लबों पे
किसी और दीवाने का यूँ नाम होगा
तेरे सुर्ख नाज़ुक लरज़ते लबों पे
किसी और दीवाने का यूँ नाम होगा

ना सोचा था मैंने कभी जाने जाना
मेरा प्यार भी ऐसे नाकाम होगा

थामके ये दामन छोड़ा है
क्यूँ छोड़ा है
बर्बादी की तरफ मोड़ा है
जिसने मेरा दिल तोड़ा है

वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम

मोहब्बत में तुमने किसी रोज़ दिलबर
मुझे अपनी बाहों का सहारा दिया था
हो मोहब्बत में तुमने किसी रोज़ दिलबर
मुझे अपनी बाहों का सहारा दिया था

मेरी चाहतों को खयालों को तुमने
बड़ा ख़ूबसूरत नज़ारा दिया था

अब ग़म से रिश्ता जोड़ा है
क्यूँ जोड़ा है
बर्बादी की तरफ मोड़ा है
जिसने मेरा दिल तोड़ा है

वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम

Post a Comment

0 Comments