यार की मेहफ़िल Yaar Ki Mehfil Song Lyrics In Hindi

 यार की मेहफ़िल Yaar Ki Mehfil Song Lyrics In Hindi

बोलो ना तुमको क्या मिला रुला के
जी मेरा जला के पल में यूँ भुला के
अच्छा था हमको खाब ना दिखाते
बेवजा हसाते प्यार ना जताते

वो थी यार की मेहफ़िल
टुटा था जहाँ ये दिल
जो थे जान होगये है बेवफा

वो थी यार की मेहफ़िल
टुटा था जहाँ ये दिल
जो थे जान होगये है बेवफा

लबों पे नाम कोई दिल में कोई चेहरा
हो जाता है सबसे उनको प्यार पहला
अपने पास वो दिल रख लेते है सबका
उनकी खासियत है सबसे इश्क़ करना

नज़रे मिलाते हो खुद से किस तरह
जब देखते हो तुम ये आईना
जाने दो यारा वो तो बेवफा थे
उनको जाते जाते क्या ही बद्दुआ दे

वो थी यार की मेहफ़िल
टुटा था जहाँ ये दिल
जो थे जान होगये है बेवफा

वो थी यार की मेहफ़िल
टुटा था जहाँ ये दिल
जो थे जान होगये है बेवफा

दीवानो की मेहफ़िल थी वो
जिसमे जाम से जाम मिले
सबकी ज़ुबान पे किस्से थे पर
सब किस्से नाकाम हुए

यहाँ कर के इश्क़ दुनिया मैं
कब चैन किसी ने पाया है
ये पहला ज़हर है दुनिया का
जिसे पी कर भी आराम मिले है

Post a Comment

0 Comments