अब अपनी बारी है Ab Apni Baari Hai Song Lyrics In Hindi

 अब अपनी बारी है Ab Apni Baari Hai Song Lyrics In Hindi

तुमने जो करना था करलिया
हमने ज़िम्मा अब यह अपने सर लिया
कहती सुनो क्या यह बीट है
जज़्बा अब जीत का
सीने में अपने अब भर लिया

ऐसी गेम-आ खिलाएँगे मिया देखोगे तुम
हम छक्के लगाएँगे बॉल फेकोगे तुम
नाम हमारा चढ़ेगा थोड़ा पारा चढ़ेगा
जो हम आग लगाएँगे उसे सेकोगे तुम

हाँजी करते है पेश होने वाला कलेश
बेटा पूरी तैयारी है

अब अपनी बारी है
Lucknow Super Giants
अब अपनी बारी है
Lucknow Super Giants

You’re my head in the sky
Give more feet on the ground
Sass kare shor beta
We don’t make no sound
 
पहले आप नही पहले हम
फटने वाला है ये बॉम्ब
चेंज हुआ सीन इट’स न्यू Lucknow
पर यह फ़ेसबुक पे हल्की सी स्माइल है
काम ज़्यादा बातें कम
ये अपना स्टाइल है

गेम खूदबखुद ही ज़रूरत है
जीत की अपना ही नंबर करता वो डायल है
लगेगा जो छक्का तो कटेंगी गत्तिया
लगेगा जो छक्का तो बज़ेंगी सीटिया
शोर् होगा कान में
दम इतना जान में
आएँगे मैदान में तो बदलेंगी नीतिया

अब अपनी बारी है
Lucknow Super Giants
अब अपनी बारी है
Lucknow Super Giants

जिसे मिलना है आजा
हम पिच पे खड़े
हाँ जीतेंगे हम बस एक ज़िद्द पे अड़े
बेटे आके तू देख आज़माके तू देख
टीम ऐसी उतारी है

अब अपनी बारी है
Lucknow Super Giants
अब अपनी बारी है
Lucknow Super Giants

Post a Comment

0 Comments