शैदायी Shaidayee Song Lyrics In Hindi
कभी ये आशिकी भी
याद करके आना
हमारा नाम भी ऐसे ही
ना भूल जाना
कभी ये आशिकी भी
याद करके आना
हमारा नाम भी ऐसे ही
ना भूल जाना
तुम्हारी ही वफ़ा में
आज तक जीते रहे हम
एक बार हम से भी तो ये
दिल लगाना तुम
दिल ये शैदायी तेरा
दिल ये शैदायी तेरा
दिल ये शैदायी तेरा हां
भूला जमाना सारा
भूला खुदाई सारी
दिल ये शैदायी तेरा
दिल ये शैदायी तेरा
दिल ये शैदायी तेरा हो
तेरी राहों से ग़ुज़रा है दिल
तेरे होने से संभला है दिल
तू ना जाने तुझे कितना चाहता है ये दिल
शैदायी शैदायी
दिल तेरा शैदायी
नज़रों से बंद के नज़रें मेरी
दिल को धड़कना तूने सिखाया
मुझको अब तेरी आदत यूं लगी
दिल को तड़पना तूने सिखाया
तुम्हारी ही वफ़ा में
आज तक जीते रहे हम
एक बार हम से भी तो ये
दिल लगाना तुम
दिल ये शैदायी तेरा
दिल ये शैदायी तेरा
दिल ये शैदायी तेरा हां
भूला जमाना सारा
भूला खुदाई सारी
दिल ये शैदायी तेरा
दिल ये शैदायी तेरा
दिल ये शैदायी तेरा हो
तेरी राहों से ग़ुज़रा है दिल
तेरे होने से संभला है दिल
तू ना जाने तुझे कितना चाहता है ये दिल
तेरी आँखों में खोया है दिल
तेरे हंसने से धड़का है दिल
तू मुझे चाहे या न चाहे
चाहता तुझको दिल
दिल ये शैदायी तेरा
दिल ये शैदायी तेरा
दिल ये शैदायी तेरा आ
दिल ये शैदायी तेरा हां
0 Comments