Humnava हिंदी लिरिक्रस
एक अरसा हुआ
तुमसे बिछड़े हुए
एक लम्हा तुम्हें
भूल पाया नहीं
मेरे दिल पे निशां
तेरे पैरों के है
तेरे बाद कोई
दिल में आया नहीं
तेरे बिन मैं अकेला
ओ हमनवा
तेरे बिन मैं अकेला
ओ हमनवा
तेरे बिन मैं अकेला
ओ हमनवा
तेरे बिन मैं अकेला
ओ हमनवा
सिरहाने पे रखके
यादों को तेरी
चुपके जमाने से रोया
भीगी पलको से पुछो
तो आके कभी
कतनी रातों से
मैं तो ना सोया
तेरे बिन मैं अकेला
ओ हमनवा
तेरे बिन मैं अकेला
ओ हमनवा
तेरे बिन मैं अकेला
ओ हमनवा
तेरे बिन मैं अकेला
ओ हमनवा
दिल की देहलीज़ पे
लौट आ एक दफा
अपनी चाहत मेरे नाम करदे
मैं बिखर जाऊँगा
तेरी आगोश में
सिर्फ इतना सा एहसान करदे
तेरे बिन मैं अकेला
ओ हमनवा
तेरे बिन मैं अकेला
ओ हमनवा
तेरे बिन मैं अकेला
ओ हमनवा
तेरे बिन मैं अकेला
ओ हमनवा
0 Comments