Jo Yeh Dil Diwana Machal Gaya हिंदी लिरिक्रस

 Jo Yeh Dil Diwana Machal Gaya हिंदी लिरिक्रस

मेरे दिलबर मुझ पर खफा ना हो
मेरे दिलबर मुझ पर खफा ना हो
कही तेरी भी कुछ कटा ना हो

जो ये दिल दीवाना
जो ये दिल दीवाना मचल गया
जो ये दिल दीवाना मचल गया
जो ये दिल दीवाना मचल गया
जो ये दिल दीवाना

मेरे दिलबर मुझ पर खफा ना हो
कही तेरी भी कुछ कटा ना हो
जो ये दिल दीवाना
जो ये दिल दीवाना मचल गया
जो ये दिल दीवाना मचल गया
जो किसी के रोके रुका ना हो
किसी संगे दर पर झुका ना हो
तेरे दर पर कैसे फिसल गया
जो ये दिल दीवाना मचल गया
जो ये दिल दीवाना मचल गया

ये नजर में मस्ति घुली घुली
ये सुनहरी रंगत धुली धुली
ये नजर में मस्ति घुली घुली
ये सुनहरी रंगत धुली धुली
ये घनेरी जुल्फें खुली खुली
जो ये दिल दीवाना मचल गया
जो ये दिल दीवाना मचल गया
वह ज़माने भर का गुरूर है
वह नशा है जो भी सुरूर है
वह तेरे शबाब में ढल गया

मेरे दिल की जानिब निगाह कर
ओ मुझे ना गम से तबाह कर
मेरे दिल की जानिब निगाह कर
ओ मुझे ना गम से तबाह कर
कभी भूल से ही निगाह कर
कभी भूल से ही निगाह कर

ओ जरा सोच की दुनिया कहेगी क्या
तेरी रुसवाई बच रहेगी क्या
जो दीवाना घर से निकल गया
जो ये दिल दीवाना मचल गया
जो ये दिल दीवाना मचल गया
मेरे दिलबर मुझ पर खफा ना हो
कही तेरी भी कुछ कटा ना हो
जो ये दिल दीवाना
जो ये दिल दीवाना मचल गया
जो ये दिल दीवाना मचल गया

Post a Comment

0 Comments