Tu Mera Hogaya Hai (Encore) हिंदी लिरिक्रस

 Tu Mera Hogaya Hai (Encore) हिंदी लिरिक्रस

तू मेरा हो गया है
आए ना याकीन ये
तू मेरा हो गया है
ख़्वाब तो नहीं ये

तू मेरा होगा है
या के नहीं

तू मेरा होगा तो
जन्नत ज़मीन पे
तू मेरा होगा है
ख़्वाब तो नहीं ये

तू मेरा हो गया है
या के नहीं

अगर ये ख़्वाब है तो
मैं तेरा ही ख़्वाब रहूँगा
नहीं अब चैन की चाहत
यूं ही बेताब रहुंगा

आगर ये ख़्वाब है तो
मैं तेरा ही ख़्वाब रहूँगा
नहीं अब चैन की चाहत
यूं ही बेताब रहुंगा

तू मेरा हो गया है
बात है हसीन ये
तू मेरा हो गया है
ख़्वाब तो नहीं ये

तू मेरा होगा है
या के नहीं

पहले से ज्यादा शीशा मैं देखूं
पहले से ज़्यादा हसता रहूँ
मैं जब अकेला होता हूं तब भी
तुमसे ही बातें करता रहूं

पहले से ज्यादा शीशा मैं देखूं
पहले से ज़्यादा हसता रहूँ
मैं जब अकेला होता हूं तब भी
तुमसे ही बातें करता रहूं

अगर पागलपना है ये
तो पागल आज रहुंगा
तेरी हस्ती निगमों का
मैं बनके राज रहुंगा

अगर पागलपना है ये
तो पागल आज रहुंगा
तेरी हस्ती निगमों का
मैं बनके राज रहुंगा

जहां तू हो ये दिल भी
आता है वही पे
तू मेरा हो गया है
ख़्वाब तो नहीं ये

तू मेरा हो गया है
या के नहीं

हो जीना है मुझे तेरे लिए ही
ये फैसला है मैंने किया
तेरे ही खातिर मरना भी चाहुं
मरना है लेकिन बस शौकिया

अगर जादू है ये तेरा
उतरने ना इसे देना
मुझे काबू में करले तू
सम्भलने ना मुझे देना

अगर जादू है ये तेरा
उतरने ना इसे देना
मुझे काबू में करले तू
सम्भलने ना मुझे देना

हुआ भी है ये सच में
या हुआ नहीं ये
तू मेरा हो गया है
ख़्वाब तो नहीं ये

तू मेरा हो गया है
या के नहीं

Post a Comment

0 Comments