जुदा हो जाये Juda Hojaye Song Lyrics In Hindi

 जुदा हो जाये Juda Hojaye Song Lyrics In Hindi

मैं भी रहता खफा हूं
तू भी हस्स के ना बोले
क्या हुआ क्या बतायें
राज दिल के ना खोले

तू हो गया जो पत्थर
अगर कोई तुझको तराशे
हम करेंगे दुआ के
तू खुदा हो जाये

इस्से पहले के हम में से
कोई बेवफा हो जाये
चल सजना दोनों जुदा हो जाये
चल सजना दोनों जुदा हो जाये

चल सजना दोनों जुदा हो जाये

अखियां बतायें तेरी
कुछ तो हुआ है
किसी दिलकश हवा ने
तुझको छूआ है

अपना नसीब मानु
अल्लाह की करनी मानु
तुझको ना केहना कुछ
ये उसकी दुआ है

राज कोई बतायें
ये तू खुद ही बता दे
ताकि दोनो तरफ से
अलविदा हो जाये

इस्से पहले के हम में से
कोई बेवफा हो जाये
चल सजना दोनों जुदा हो जाये
चल सजना दोनों जुदा हो जाये

चल सजना दोनों जुदा हो जाये

हमने ही की होगी
वो खता जो भी होगी
तुमसे ना पूछेंगे
वजह जो भी होगी

कोई ना शिकायत ना ही
शिकवा करेंगे कोई
मंजूर है हमको वो
सजा जो भी होगी

अब चाहिए ना सांसें
ना ही जीने की चाहत
बस राख बन के यारा
हम फना हो जाये

इस्से पहले के हम में से
कोई बेवफा होजाये
चल सजना दोनों जुदा हो जाये
चल सजना दोनों जुदा हो जाये

Post a Comment

0 Comments