दुआ है Duaa Hai Song Lyrics In Hindi

 दुआ है Duaa Hai Song Lyrics In Hindi

या वो पागल है
या उसके अतीत पे
एक बदनुमा दाग है
दिल में उसके भ्रम है
इक गलत फेहमी है
झूठ का ज्वाला है
नफ़रत की आग है
ये कहानी उस आशिक की है
जिसका दुश्मन उसकी मोहब्बत नहीं
उसका अपना दिमाग है

दुआ है मेरी
दुआ है मेरी
तेरी बेवफाइयाँ
भूल जाऊ कैसे
तेरी मेहरबानियां
भूल जाऊ कैसे

तड़पेगी तू भी मेरे ही जैसे
दुआ है मेरी, दुआ है मेरी
ओहो
दुआ है मेरी

तेरी खुदगर्जियाँ
भूल जाऊ कैसे
तेरी मन मर्ज़ियाँ
भूल जाऊ कैसे

तड़पेगी तू भी मेरे ही जैसे
दुआ है मेरी, दुआ है मेरी
दुआ है मेरी
 
दिल में ऐसी आग लगी है
मेरी दुनिया राख हुई है
तुझको भी ऐसा साथी मिलेगा
जो बीच राहों में तुझे छोड़ेगा
तड़पेगी तू भी मेरे ही जैसे
दुआ है मेरी, दुआ है मेरी
ओहो
दुआ है मेरी

मोहब्बत्त के भी लायक नहीं तू
नफरत के भी लायक नहीं तू
ज़िक्र भी तेरा कोई ना करेगा
तुझको छूने से भी डरेगा
तड़पेगी तू भी मेरे ही जैसे
दुआ है मेरी, दुआ है मेरी
ओहो
दुआ है मेरी

Post a Comment

0 Comments