मोहब्बत मैं तो करता हूँ Mohabbat Main Toh Karta Hoon Song Lyrics In Hindi

 मोहब्बत मैं तो करता हूँ Mohabbat Main Toh Karta Hoon Song Lyrics In Hindi

तुमसे ही कुछ बातें करनी हैं
हाँ तुमसे ही कुछ बातें करनी हैं
कुछ लम्हे कुछ रातें ज़ीनी हैं

चाहतों के शहर में
एक दफ़ा चल घूम आते हैं
चलो लम्हे चुराते हैं
चलो ना मुस्कुराते हैं

मोहब्बत मैं तो करता हूँ
मोहब्बत तुम भी कर लो ना
मोहब्बत मैं तो करता हूँ
मोहब्बत तुम भी कर लो ना

तुम्हें तो दिल में रखा है
ज़रा सा दिल ही रख लो ना
मोहब्बत मैं तो करता हूँ
मोहब्बत तुम भी कार्लो ना
तुम्हें तो दिल में रखा है
ज़रा सा दिल ही रख लो ना

आँखों की ज़मीनों में
नये सपने उगा लेना
मैं तेरे दिल में रह लूँगी
तू मेरे दिल में रह लेना

फिकर की क्या ज़रूरत है
बहोत आसान है जीना

हाँ मैं तुझमे साँस ले लूँगा
तू मुझमे साँस ले लेना
चलो कुछ दूर जाते हैं
मुक़द्दर आज़माते हैं

मोहब्बत मैं तो करता हूँ
मोहब्बत तुम भी कर लो ना

मोहब्बत मैं तो करता हूँ
मोहब्बत तुम भी कर लो ना
तुम्हें तो दिल में रखा है
ज़रा सा दिल ही रख लो ना

मोहब्बत मैं तो करता हूँ
मोहब्बत तुम भी कर लो ना
तुम्हें तो दिल में रखा है
ज़रा सा दिल ही रख लो ना

मोहब्बत मैं तो करता हूँ
मोहब्बत तुम भी कर लो ना
तुम्हें तो दिल में रखा है
ज़रा सा दिल ही रख लो ना

Post a Comment

0 Comments