Killer Lyrics In Hindi

 Killer Lyrics In Hindi

Yo-Yo
You know the time it is
Ikka
Ab Rockstar
Let’s go!

जान ले लोगी
कितना खेलोगी
ओ मेरी जानेमन
कब तक सिंगल रह लोगी

जान ले लोगी
कितना खेलोगी
ओ मेरी जानेमन
कब तक सिंगल रह लोगी

तेरे चक्कर में ओ मेरी जाना
कितनो का कटा

किल्लर है किल्लर है
किल्लर है किल्लर है
किल्लर है तेरी अदा
आँखों से गुच्ची का चस्मा हटा के
ना आँखों से मुझको फंसा

किल्लर है किल्लर है
किल्लर है किल्लर है
किल्लर है तेरी अदा
आँखों से गुच्ची का चस्मा हटा के
ना आँखों से मुझको फंसा

किल्लर है तेरी अदा
ना आँखों से मुझको फंसा

ऐसे ना तू वार कर
थोड़ा इंतजार कर
आऊंगा मैं जल्दी जल्दी
थोड़ा सा तो रख सब्र

ऐसे ना तू वार कर
थोड़ा इंतजार कर
आऊंगा मैं जल्दी जल्दी
थोड़ा सा तो रख सब्र
 
एक दो शॉट तो ठीक है बेबी
ना इतने शॉट चढ़ा

किल्लर है किल्लर है
किल्लर है किल्लर है
किल्लर है तेरी अदा
आँखों से गुच्ची का चस्मा हटा के
ना आँखों से मुझको फंसा

किल्लर है किल्लर
जो बेबी का फिगर है
मैं खुल्ला कैश लोंडे चिल्लर है
गट से गटक लूं तू ठंडी मिल्लर है
फुल कैपेसिटी स्टील का लीवर है
गन का ट्रिगर है
जब तू चले छलनी जिगर है
छोड़ के आऊं घर तेरा किधर है
उधर कहाँ को आशिक़ तो इधर है

बेबी करे रा ता ता
ऐसे ना आग लगा गा गा
तेरे मेरे बीच में आया कोई
तो माँ का ना का माँ माँ
सीता ऐसे ना गोते खा खा खा
शाम को फिल्म की दो टिकटे है
नौ ऐ बारह चलती क्या

देख के तेरा खजाना इरादे है बदले
मैं इसको लूट लूँ
ये जो लंटर पंटर तेरे आगे पीछे बेबी
दे दबोच कूट लूँ
सूट लूँ कि साडी दूँ मैं तुझको
थोड़ा मैं कंफ्यूज हूँ
Choose me, I choose you
आना चाहूँ तेरे क्लोज क्यूँ

चंदू का चाचा हूँ चाँदी की चम्मच से
खट्टा मैं दूंगा चटा

किल्लर है किल्लर है
किल्लर है किल्लर है
किल्लर है तेरी अदा
आँखों से गुच्ची का चस्मा हटा के
ना आँखों से मुझको फंसा

किल्लर है किल्लर है
किल्लर है किल्लर है
किल्लर है तेरी अदा
आँखों से गुच्ची का चस्मा हटा के
ना आँखों से मुझको फंसा

Post a Comment

0 Comments