Maafi हिंदी लिरिक्रस

 Maafi हिंदी लिरिक्रस

ना ना तेरे बिना
कदी नहियो जीना
ओ जाना तेरे बिना
खाली मेरा सीना

तू दौड़ी दौड़ी
मेरे कोल आजा हो
दूरी नहियो सह पाना
हाँ मैं

तू दौड़ी दौड़ी
मेरे कोल आजाओ
दूरी नहियो सह पाना

मैं कदमों में तेरे
हाथा जोडे मथा टेके
बैठा हूं

मैनु माफ़ी दे मैनु माफ़ी
मैनु माफ़ी दे मैनु माफ़ी
मैनु माफ़ी दे मैनु माफ़ी
सज़ा भुगती मैं काफ़ी

मैनु माफ़ी दे मैनु माफ़ी
मैनु माफ़ी दे मैनु माफ़ी
मैनु माफ़ी दे मैनु माफ़ी
सज़ा भुगती मैं काफ़ी

हो

मैनु माफ़ी दे
माफ़ी दे

हो पानी सा दिल तेरा
बड़ा साफ साफ सा पर
कैसे ना झाँक सका मैं
रूह ना पहचान सका

काजल वेखेया
पर दाग दाग सा हां
नैनो में झाँक सका ना
रूह ना पहचान सका

ओ जाना है मैंने
बड़ी देर से पिया हो हो
के दूरी नहियो सह पाना
हाँ मैं

ये माना है मैंने
बड़ी देर से पिया
के दूरी नहियो सह पाना

मैं कदमों में तेरे
हाथा जोडे मथा टेके
बैठा हूं

मैनु माफ़ी दे मैनु माफ़ी
मैनु माफ़ी दे मैनु माफ़ी
मैनु माफ़ी दे मैनु माफ़ी
सज़ा भुगती मैं काफ़ी

मैनु माफ़ी दे मैनु माफ़ी
मैनु माफ़ी दे मैनु माफ़ी
मैनु माफ़ी दे मैनु माफ़ी
सज़ा भुगती मैं काफ़ी

Post a Comment

0 Comments