Mere Sanam हिंदी लिरिक्रस

 Mere Sanam हिंदी लिरिक्रस

सपने तू देखे पूरा करू मैं
जो तू कहे बस हमी भरुं मैं
धूप में ठंडी छाँव बनूंगा
मैं तेरे ख्वाबों का गांव बनूंगा

होने ना दूंगा आंखें तेरी नम
मैं बात लूंगा तेरे सारे गम
खुशीयों से तेरा भर दूंगा दामन
दागा करुंगा ना तेरी कसम

मेरे सनम मेरे सनम
मेरे सनम मेरे सनम
मेरे सनम मेरे सनम
मेरे सनम मेरे सनम

आ तेरी सांसों में
सांसें भर दूं
मेरे हर लम्हे को तेरा कर दूं

आ तेरी सांसों में
सांसें भर दूं
मेरे हर लम्हे को तेरा कर दूं

तेरी हथेली पे खुद को लिखूंगा
पुछे खुदा तो ये ही कहूंगा
रूह तेरी निकले तो मर जाए हम

मेरे सनम मेरे सनम
मेरे सनम मेरे सनम
मेरे सनम मेरे सनम
मेरे सनम मेरे सनम

दिल से तू चाहे जो भी मुसलसल
कहने से पहले कर दूं मुकम्मली
दिल से तू चाहे जो भी मुसलसल
कहने से पहले कर दूं मुकम्मली

जिन में फरिश्ते खुदको सावरे
वो आने भी होंगे तुम्हारे
रखने ना दूंगा जमीन पे कदम

मेरे सनम मेरे सनम
मेरे सनम मेरे सनम
मेरे सनम मेरे सनम
मेरे सनम मेरे सनम

Post a Comment

0 Comments