Pyar Kiya Toh Nibhana-Wada Raha Lyrics In Hindi प्यार किया तो निभाना-वादा रहा
अब ज़िंदगी का मकसद
हैं बस तुम्हारा साथ
एक बार केहदो तुम भी
हाथो में लेके हाथ
अब ज़िंदगी का मकसद
हैं बस तुम्हारा साथ
लो कह दिया ये तुमसे
हाथो में लेके हाथ
दिल ने कहा, दिल ने सुना
मैंने तुम्हे दिलबर चुना
अब दूरियां ना रही दरमियाँ
क्या रंग लायी वफ़ा
ये मेरी धड़कने
सुन रहा हैं खुदा
वादा रहा प्यार से प्यार का
अब हम ना होंगे जुदा
देखा तुम्हे तो ऐसा लगा
मुझे मिला मंजिल का पता
चलना हैं हम को अब साथ में
तुमसे जुड़ा मेरा रास्ता
हम तुम तुम हम बनके रहे
हमराज़ हमसफ़र
हाँ सिकवा करे ना कोई
एक दूजे से उम्र भर
प्यार हमारा हो ऐसे
की देखे ये जमाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
कहता हैं पल पल तुमसे
होके दिल ये दीवाना
कहता हैं पल पल तुमसे
होके दिल ये दीवाना
एक तुम ही जाने जाना
हमसे दूर नहीं जाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
ना मैं तुम्हे सताऊ
ना तुम मुझे सताओ
मैं तुमको समज जाऊ
तुम मुझको समज जाओ
मैंने तो ली हैं कसम
पाउ तुम्हे जन्मो जनम
फिर तो जीवन बन जाएगा
प्यार का तराना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
कहता हैं पल पल तुमसे
अब हम ना होंगे जुदा
कहता हैं पल पल तुमसे
अब हम ना होंगे जुदा
कहता हैं पल पल तुमसे
अब हम ना होंगे जुदा
0 Comments