Street Talk हिंदी लिरिक्रस

 Street Talk हिंदी लिरिक्रस

हां रखता खुद को शांत
करता मैडिटेशन
नो मनी ऑन प्रमोशन
क्यूंकी स्ट्रॉन्ग फाउंडेशन
गाना डेढ़ मिनट का बना दूंगा
F..k Duration?

17 मिलियन मेरे यूट्यूब पे
रखा मैं पेशेंस
सीधा डिस (सीधा डिस!)

ये डिस, व्हाट ए डिस?
मेरे जैसे नहीं बन पाए हैं
बचकाने इनके डिस

अगर पहुचना है यहां पे
तो फिर G….Nd जाके घिस
मुझसे नफ़रत जो कर रेले
उनकी बहुत बड़ी लिस्ट

बोल बड्डी किस तरह से
मुझसे करेगा कम्पैर
इन् लोगों से ज्यादा हर जगह पे
B*tch I’m Getting Paid

इंडिपेंडेंट बोले के लिए
चाहिये अंदर डेयर
ये लिफ्ट लेके आरे
अपन चला रेले पेअर

ओनली हार्ड वर्क
लक से पहले फेस कर बे हार्ड लक
सालों लग जाते सीखने को
बेटा स्मार्ट वर्क

स्पिट करूँ माइक पे
ये थूक नहीं है स्टारडस्ट
शॉटी को मैं लगता
जावा चिप फ्रॉम स्टार बक्स

जो इनके ख्वाब अपन जी रेले, जी रेले
सबको लगे घई मेरा भाई
जरा धीरे से, धीरे ​​से
दूसरे को भी तो जीने दे, जीने दे

आज एसी में बैठेले
पहले भीगे थे पासीन में
गौर से सुन आवाज जो गुजरी सीने से
बनताई बदल दिया पूरा स्कैन ऐसे
बदल डाला भाई

किसी को भी खबर नहीं
रात पूरा सोबर नहीं
बहुत लंबी परी है बे
खेल होगा ओवर नहीं

ओवरनाइट सक्सेस नहीं
7 साल का सफर
छाती ठोक के बोलूं बेटा
किसी का भी डर नहीं

खुद बने लाला
इसिलिए किसी का फ़िकर नहीं
इनके गाने नहीं चलते
अगर उसमे मेरी ज़िकर नहीं

Overnight सक्सेस नहीं
7 साल का जर्नी
छाती ठोक के बोलूं बेटा
किसी का भी डर नहीं

खुद बने लाला
इसिलिए किसी का फ़िकर नहीं
इनके जाने नहीं चलते
अगर उसमे मेरी ज़िकर नहीं

कभी फील करूँ अच्छा
कभी फील करूँ लौ
फिर भी मोटिवेशन देता
ऐसा इंसान हूं मैं ब्रो

कन्सिस्टेण्टेली ड्रॉप किया
मेरे गाने हुए ब्लो
काफ़ी Though टाइम चल रहा था
जब हो रहा था मै ग्रो
लेट इट गो ! लेट इट गो !

सिंपल में भी प्रो मेरा फ्लो
सिर्फ 10 लोग आए थे
आज सोल्ड-आउट है शो

कैटर ली, 60-70 लाख
कामता मै गाने से
पेश हैं का कितना लुंगा
सोच लेना ब्रो

वैली वुप, शट अप
नहीं करना चीप टॉक
नेशनल रैपर बोलो
मेरे पंख फेल जैसे पीकॉक

सब लोग देखे अचंभा है
क्यूंकी मुझे इतना उपर
लेके आ गया है
मेरा स्ट्रीट टॉक

क्या बोलते बचे बंटाई
हा-हा-हा

बॉस बिल्ला क्या?

रस्ते पे बोलते थे
आज माइक पे बोल रेले

स्ट्रीट टॉक!

ओवरनाइट सक्सेस नहीं
7 साल का सफर, हक्क से
छत्ती ठोक के बोलूं बेटा
किसी का भी डर नहीं

किसी का भी नहीं

खुद बने लाला
इसिलिए किसी का फ़िकर नहीं , खुद से
इनके जाने नहीं चलते
अगर उसमे मेरी ज़िकर नहीं

ओवरनाइट सक्सेस नहीं
7 साल का सफर
छत्ती ठोक के बोलूं बेटा
किसी का भी डर नहीं

खुद बने लाला
इसिलिए किसी का फ़िकर नहीं
इनके जाने नहीं चलते
अगर उसमे मेरी ज़िकर नहीं

एमिवे बंटाई
मालूम है ना!

हा हा

स्ट्रीट टॉक!

मेमैक्स मेरा भाई बीट पे

पीस आउट!

Post a Comment

0 Comments