तोड़ गयी Tod Gayi Song Lyrics In Hindi
आज की बात फिर नहीं होगी
यह मुलाक़ात फिर नहीं होगी
ऐसे बादल तो फिर भी होएंगे
ऐसी बरसात फिर नहीं होगी
तोड़ गयी, तोड़ गयी, दिल तोड़ गयी
हाँ झूठी यह झूठे
वादे करके छोड़ गयी
एथे यार वफावन करदे रहे
उस बेवफ़ा लायी मरदे रहे
जिह्णु केयर ना मेरे प्यार’अन दी
हम उनकी केयर वि करते गए
तोड़ गयी, तोड़ गयी, दिल तोड़ गयी
हाँ झूठी यह झूठे
वादे करके छोड़ गयी
अच्छा लगा मैनु किरदार तेरा
यू लर्न बाय वाली गल्ल हो गयी
गल सुन चेहरे नि मसूम वालिये
आपे नाल ता समुन्दर आ दी गल्ल हो गयी
नेवर एवर लाई टू मी हुण लें आई ऐ की
तेरी हर गल्लां विच लाई अये अये
झूठा तेरा प्यार हुण तैनू गुड बाय
तेरी हर गल्लां विच लाई अये अये
झूठा तेरा प्यार हुण तैनू गुड बाय
जद तू मेरे हत्थां विचों
हाथ सी यार छुड़ाया नि
हाथ सी यार छुड़ाया
हो तेरे गैर्री संधू नु
ओ वेहदा चेते आया नि
वेहदा चेते आया
ओ जदों टैथों नवे तेरे दूर हो गए
फिर याद आऊ गैर्री दा प्यार गोरिये
तू दुनियां नु रो रो के आप डस्सेगी
मोहब्बत’आँ च मैथों कई कसूर हो गए
आ सदके तेरी सोच दे
गिर किथो तक गयी
आ सदके तेरी सोच दे
गिर किथो तक गयी
एथे यार वफावन करदे रहे
उस बेवफ़ा लायी मरदे रहे
जिह्णु केयर ना मेरे प्यार’अन दी
हम उनकी केयर वि करते गए
तोड़ गयी, तोड़ गयी, दिल तोड़ गयी
हाँ झूठी ये झूठे
वादे करके छोड़ गयी
तोड़ गयी, तोड़ गयी, दिल तोड़ गयी
हाँ झूठी ये झूठे
वादे करके छोड़ गयी
0 Comments