आते जाते जो मिलता है Aate Jaate Jo Milta Hai Song Lyrics In Hindi
आते जाते जो मिलता है तुमसा लगता है
आते जाते जो मिलता है तुमसा लगता है
हम तो पागल हो जायेंगे, ऐसा लगता है
ओ तेरे प्यार में, तेरे इंतज़ार में
ओ तेरे प्यार में, तेरे इंतज़ार में
तुमसे मिलके मैंने जाना
ये प्यार भी अजीब चीज़ है
इंसान खुदको भूल जाता है
ऐसा क्यूँ होता है
ओहहहह दीवानेपन की ये इन्तहा है
चेहरों में क्या है चेहरा तेरा
तेरे सिवा हम सोचे भी कैसे
यादों के हर पर पेहरा तेरा
क्या बेबसी है जानो सनम
केहना हमारा मानो सनम
हमसे पूछो तन्हा रहना कैसा लगता है
हम तो पागल हो जाएंगे, ऐसा लगता है
ओ तेरे प्यार में, तेरे इंतज़ार में
ओ तेरे प्यार में, तेरे इंतज़ार में
Hey relax!
तुम्हे देखता हूँ तो लगता है
कोई ऐसा भी मेरे पास तो है
अरे जिसको मेरी तन्हाई का एहसास तो है
ये आशिकी भी ऐसा नशा है
जब ये लगे तो छूटे नहीं
नाता दिलों का है ऐसा
नाता तोड़े भी तो टूटे नहीं
जिसने कहा ये सच ही कहा
भूले कभी ना पेहली वफ़ा
तुमसे मिलना, बाते करना अच्छा लगता है
हम तो पागल हो जाएंगे, ऐसा लगता है
ओ तेरे प्यार में, तेरे इंतज़ार में
ओ तेरे प्यार में, तेरे इंतज़ार में
क्या सोचने लगी?
उम्. सोच रही हूँ, तुम क्या सोच रहे हो ?
हा मै हाहा
ओ जी चाहता है जुल्फों के नीचे यूं ही हमेशा सोये रहे
बस तुमको देखे बस तुमको चाहे ख्वाबो में युही खोए रहे
तुमसे मिली है जब से नज़र हमको नही है कुछ भी खबर
अब तो हमको अफसाना भी सच्छा लगता है
हम तो पागल हो जाएंगे, ऐसा लगता है
ओ तेरे प्यार में, तेरे इंतज़ार में
ओ तेरे प्यार में, तेरे इंतज़ार में
आते जाते जो मिलता है तुमसा लगता है
आते जाते जो मिलता है तुमसा लगता है
हम तो पागल हो जाएंगे, ऐसा लगता है
ओ तेरे प्यार में, तेरे इंतज़ार में
ओ तेरे प्यार में, तेरे इंतज़ार में
0 Comments