तू बैठे मेरे सामने Tu Baithe Mere Samne Song Lyrics In Hindi

 तू बैठे मेरे सामने Tu Baithe Mere Samne Song Lyrics In Hindi

तू है बस मेरा इत्मीनान हो गया है
आसमान जैसे मेहरबान हो गया है
तू है बस मेरा इत्मीनान हो गया है
आसमान जैसे मेहरबान हो गया है

हर इक लम्हा हम साथ रहे
हम साथ रहे
तू सुनले ज़रा ये ख्वाब कहे
हाँ ख्वाब कहे

तू बैठे मेरे सामने
मैं देखूं बार बार
तू बैठे मेरे सामने
मैं देखूं बार बार

आँखों से करूँ तुझसे प्यार
तू बैठे मेरे सामने
मैं देखूं बार बार

तेरे मेरे दिल की धड़कने
चलती रहे अब साथ में
दिन में भी तू ही पास हो
हो क़रीब तू ही रात में

होंठों पे धड़के नाम तेरा
हाँ नाम तेरा
अब तुझपे मरना काम मेरा
हाँ काम मेरा

तू बैठे मेरे सामने
मैं देखूं बार बार
तू बैठे मेरे सामने
मैं देखूं बार बार

मैं छढ़ती ऐ सारी
है तेरे नाल जन्मा दी यारी
है दिल मेरा केहंदा ऐ तैनू
ओ हीर मैनु छड़के ना तू जावी

हाँ इक तू ही क़िस्मत है मेरी
हाँ मैं वि तक़दीर हाँ बस तेरी
ऐ दिल मेरा केहंदा ऐ तैनू
ओ हीर मैनु छड़के ना तू जावी

तू बैठे मेरे सामने
मैं देखूं बार बार
तू बैठे मेरे सामने
मैं देखूं बार बार

आँखों से करूँ तुझसे प्यार
तू बैठे मेरे सामने
मैं देखूं बार बार

Post a Comment

0 Comments