जब सइयां Jab Saiyaan Song Lyrics In Hindi
जब सइयां आये शाम को
तोह लग गए चाँद मेरे नाम को
जब सइयां आये शाम को
तो लग गए चाँद मेरे नाम को
सर पे रख के नाच फिरि मैं
हर जलते हुए इलज़ाम को
जब सइयां आये शाम को
तो लग गए चाँद मेरे नाम को
दीवारों दर, चौखट वोखट
बन गए है, सब सहेली
ये कुछ पूछे , वो कुछ पूछे
कितने जवाब दूँ मैं अकेली
हज़ारों काम मिल गए हैं
यूं बैठे बिठाये इस नकाम को
जब सइयां आये शाम को
तोह लग गए चाँद मेरे नाम को
खुदको देखने तक की भी फुर्सत मुझको नहीं मिलती
उनके इश्क़ के नूर के आगे शम्मा, नहीं जलती
खुदको देखने तक की भी फुर्सत मुझको नहीं मिलती
उनके इश्क़ के नूर के आगे शम्मा, नहीं जलती
लाखों नाज़ लग गए है
फिर ग़ुरूर के इस बदनाम को
जब सइयां आये शाम को
तो लग गए चाँद मेरे नाम को
सर पे रख के नाच फिरि मैं
हर जलते हुए इलज़ाम को
0 Comments