बजने लगे हैं Bajne Lage Hain Song Lyrics In Hindi

 बजने लगे हैं Bajne Lage Hain Song Lyrics In Hindi

हा बजने लगे हैं शंख से मन में
लगने लगे हैं पंख से तन में
आ चली मै तो चली चली खिल गयी कलि कलि
मिल गई प्रेम गली आ आ आ आ

बजने लगे हैं शंख से मन में
हा लगने लगे हैं पंख से तन में

हा हा हा…

हे हे हे हे….

ना जाने क्या तुझको होने लगा है
लगता है दिल तेरा खोने लगा है
हो ना जाने क्या तुझ को होने लगा है
लगता है दिल तेरा खोने लगा है

धीरे से दिल ने मेरे कुछ कहा
चुपके से सुनले किसी ने सदा
 
मेरे संग बाँधी है, क्या तूने चाहत की डोरी
चली मै तो चली चली खिल गयी कलि कलि
मिल गई प्रेम गली आ आ आ आ
बजने लगे हैं शंख से मन में

कितनी है मासूम सूरत ये तेरी
पहले ना देखी थी नजरो ने मेरी
हो कितनी है मासूम सूरत ये तेरी
पहले ना देखी थी नजरो ने मेरी

क्या केहदिया तूने मैं खो गयी
ना जाने लगी हो या सो गयी

ऐसी क्या उल्झन है,
हो गयी क्या दिल की चोरी

चली मै तो चली चली, खिल गई कली कली
मिल गयी प्रेम डाली आ आ आ आ

बजने लगे हैं शंख से मन में
लगने लगे हैं पंख से तन में
 
आ आ चली मै तो चली चली खिल गयी कलि कलि
मिल गयी प्रेम डाली आ आ आ आ

Post a Comment

0 Comments