बेक़रार दिल मेरा Bekarar Dil Mera Song Lyrics In Hindi

 बेक़रार दिल मेरा Bekarar Dil Mera Song Lyrics In Hindi

ये हाल दिल का क्या हो रहा हैं
तू सामने हो मेरे कैसा समा हैं
कुछ बोल पाएं ना कुछ सुना हैं
तेरी ही आँखों में दिल खो गया हैं

तू ही नहीं जाने ओ
तू ही नहीं जाने ओ
जाने सारा ये जहाँ

बेक़रार दिल मेरा
क्यों ये आज हो गया
बेखबर है तू हमें
तुमसे प्यार हो गया

बेक़रार दिल मेरा
क्यों ये आज हो गया
बेखबर है तू हमें
तुमसे प्यार हो गया

बेलफ़्ज़ इन निगाहों ने
क्या ये कहाँ हैं
सुन लिया मेरे दिल ने तो
दिल ने जो कहा हैं

सर्द मौसमों की जाना
तुम तपीश हो जैसे
मेरी आखिरी और पहली
आशिकी हो जैसे

तू ही नहीं जाने
तू ही नहीं जाने
जाने सारा ये जहाँ

बेक़रार दिल मेरा
क्यों ये आज हो गया
बेखबर है तू हमें
तुमसे प्यार हो गया

बेक़रार दिल मेरा
क्यों ये आज हो गया
बेखबर है तू हमें
तुमसे प्यार हो गया

Post a Comment

0 Comments