बेक़ाबू Beqaaboo Song Lyrics In Hindi

 बेक़ाबू Beqaaboo Song Lyrics In Hindi

तेरी बाहों में ऐसे खो गए
जैसे ख़ुद से ही रिहा हो गए
देखो अरमान अनकहे
अपनी हद से बढ़ गए
तेरी बाहों में ऐसे खो गए

ख़्वाबों का जादू
बेक़ाबू हम हो गए
ख़्वाबों का जादू जादू

दिल से यूँ लगा तू
बेक़ाबू हम हो गए
तेरी बाहों में ऐसे खो गए

तेरी रातों में ऐसे खो गए
जैसे दिन से हम ख़फ़ा हो गए
देखो तारे अंगिने
राग-राग में जलने लगे
तेरी रातों में ऐसे खो गए

ख़्वाबों का जादू
बेक़ाबू हम हो गए
ख़्वाबों का जादू जादू

दिल से यूँ लगा तू
बेक़ाबू हम हो गए
तेरी बाहों में ऐसे खो गए

चल चल चलते ही जाएँ
रोके अब ना रुक पाएँ

ख़्वाबों का जादू
बेक़ाबू हम हो गए
ख़्वाबों का जादू जादू

दिल से यूँ लगा तू
बेक़ाबू हम हो गए
तेरी बाहों में ऐसे खो गए

Post a Comment

0 Comments