बेवफ़ा यार Bewafa Yaar Song Lyrics In Hindi
मेरा यार बेवफा हो गया है
यहीं शिकायत करता है दिल
सोचा ना था यूँ जुदा होंगे हमारे रास्ते
यूँ जुदा होगी हमारी हर मंज़िल
दुश्मन भी जो करने से डरे
ऐसा काम दोस्त ने अंजाम दिया
सच्चे प्यार को सच्ची यारी को
इस दुनिया में तूने बदनाम किया
बेवफ़ा है तू, बेवफ़ा है तू
बेवफ़ा है तू ऐ यार
बेवफ़ा है तू, बेवफ़ा है तू
बेवफ़ा है तू ऐ यार
दुश्मन भी जो करने से डरे
ऐसा काम दोस्त ने अंजाम दिया
सच्चे प्यार को सच्ची यारी को
इस दुनिया में तूने बदनाम किया
बेवफ़ा है तू, बेवफ़ा है तू
बेवफ़ा है तू ऐ यार
बेवफ़ा है तू, बेवफ़ा है तू
बेवफ़ा है तू ऐ यार
तेरे इस धोखे से मेरी
ज़िन्दगी सारी तबाह है
क्या कहूँ अब और मैं तुझको
बेशरम तू बेहया है
तोड़ा एक पल में तूने नाता
शर्म बाकी है क्या तुझमे
मर चूका है रिश्ता फिर भी
तू है हमेशा ज़िंदा मुझमे
दुश्मन भी जो करने से डरे
ऐसा काम दोस्त ने अंजाम दिया
सच्चे प्यार को सच्ची यारी को
इस दुनिया में तूने बदनाम किया
बेवफ़ा है तू, बेवफ़ा है तू
बेवफ़ा है तू ऐ यार
बेवफ़ा है तू, बेवफ़ा है तू
बेवफ़ा है तू ऐ यार
कितना प्यार दिया मैंने तुझको
अपना सब कुछ तुझको माना
कागज़ के फूल महकते नहीं है
मैंने तुझसे बस ये जाना
अब भी दिल में तू ही तू है
इक तेरी ही आरज़ू है
भूलके सब कुछ तू आजा
बस तेरी ही जुस्तजू है
दुश्मन भी जो करने से डरे
ऐसा काम दोस्त ने अंजाम दिया
सच्चे प्यार को सच्ची यारी को
इस दुनिया में तूने बदनाम किया
बेवफ़ा है तू, बेवफ़ा है तू
बेवफ़ा है तू ऐ यार
बेवफ़ा है तू, बेवफ़ा है तू
बेवफ़ा है तू ऐ यार
कितना प्यार दिया मैंने तुझको
अपना सब कुछ तुझको माना
कागज़ के फूल महकते नहीं है
मैंने तुझसे बस ये जाना
अब भी दिल में तू ही तू है
इक तेरी ही आरज़ू है
भूलके सब कुछ तू आजा
बस तेरी ही जुस्तजू है
दुश्मन भी जो करने से डरे
ऐसा काम दोस्त ने अंजाम दिया
सच्चे प्यार को सच्ची यारी को
इस दुनिया में तूने बदनाम किया
बेवफ़ा है तू, बेवफ़ा है तू
बेवफ़ा है तू ऐ यार
बेवफ़ा है तू, बेवफ़ा है तू
बेवफ़ा है तू ऐ यार
0 Comments