चश्मा प्यार का Chashma Pyaar Ka Song Lyrics In Hindi

 चश्मा प्यार का Chashma Pyaar Ka Song Lyrics In Hindi

सइयां जी ने मुझे बिठाया बैक सीट पे
कमर पे तेरी हाथ लगाया बैक सीट पे
सइयां जी ने मुझे बिठाया बैक सीट पे
कमर पे तेरी हाथ लगाया बैक सीट पे

फिर धीरे से, हौले हौले से
चढ़ाया उसने शीशा कार का, शीशा कार का

तेरे सइयां ने लगाया तुझको
चश्मा प्यार का, चश्मा प्यार का
चश्मा प्यार का, चश्मा प्यार का

मेरे साइयां जी ने लगाया मुझको
चश्मा प्यार का, चश्मा प्यार का

मेरी तरफ क्यूँ झांकें
आँखों में डालके आँखें
तेरी तरफ मैं झाँकू
आँखों में डालके आँखें

जदों भी मैं बेबी तैनु टच करदा नी
तेरे हाथ पैर क्यूँ कांपते
मेरे छूने से लगा क्यूँ तुझको
झटका तार का, झटका तार का

मेरे साइयां जी ने लगाया मुझको
चश्मा प्यार का, चश्मा प्यार का
चश्मा प्यार का, चश्मा प्यार का

ऐज टीन थी मेरी, तूने बात सुनी ना मेरी
ऐज टीन थी तेरी, मैंने बात सुनी ना तेरी
आजा भरलू बाहों में अब क्यूँ करनि देरी

वैसे मीठा तो लगा है तुझको
प्यार तेरे यार का, पहली बार का

मेरे साइयां जी ने लगाया मुझको
चश्मा प्यार का, चश्मा प्यार का
चश्मा प्यार का, चश्मा प्यार का
चश्मा प्यार का, चश्मा प्यार का
चश्मा प्यार का, चश्मा प्यार का

Post a Comment

0 Comments