देखा तुझे तो लगा Dekhaa Tujhe Toh Lagaa Song Lyrics In Hindi

 देखा तुझे तो लगा Dekhaa Tujhe Toh Lagaa Song Lyrics In Hindi

आ रेरे…

तेरे नूर से रोशन शाम-ओ-शहर है
तेरा रूबरू होना रब की मेहर है

पहली बार में अपने से लगे तुम हमको
सोचा ही नहीं दिल दे बैठे उस वक़्त हम तुमको

देखा तुझे तो लगा
की दिन बदल जायेंगे
इश्क़ में तेरे सनम
अब हम संवर जायेंगे
देखा तुझे तो लगा

देखा तुझे तो लगा
की दिन बदल जायेंगे
इश्क़ में तेरे सनम
अब हम संवर जायेंगे
देखा तुझे तो लगा

ज़िन्दगी भर तुमपे हम लुटाएंगे
इश्क़ सफ़कत को बड़ी शान से
तुम भी निभाना रश्म-ए-मोहब्बत को
रश्म-ए-मोहब्बत को

देखा तुझे तो लगा
की दिन बदल जायेंगे
इश्क़ में तेरे सनम
अब हम संवर जायेंगे
देखा तुझे तो लगा

देखा तुझे तो लगा
की दिन बदल जायेंगे
इश्क़ में तेरे सनम
अब हम संवर जायेंगे
देखा तुझे तो लगा

Post a Comment

0 Comments