सिंगल सैयां Single Saiyaan Song Lyrics In Hindi
उलझे उलझे तेरे दिल से
मेरे दिल के तार वे
तेरे बारे सोचूं जब मैं
होवां तैयार वे
मैचिंग तेरे कुर्ते से
कर करके सूट मैं पाऊं
और बता इस दिल की हालत
मुंडेया कैसे समझाऊं
सब कुड़ियां
चली गयी घर में
कल्ली रह गैयां जी
सिंगल सैयां जी
सिंगल सैयां जी
अब तो ना देर करो
प्यार की बातें दो
हमसे भी शेयर करो
सिंगल सैयां जी
अब तो ना देर करो
प्यार की बातें दो
हमसे भी शेयर करो
सिंगल सैयां जी
सिंगल सैयां जी
तेरे ख़ातिर घर बदला
मैंने बदला पिनकोड भी
जब से देखा है तुझको
मैंने दिल्लगी है छोड़ दी
तेरे ख़ातिर घर बदला
मैंने बदला पिनकोड भी
जब से देखा है तुझको
मैंने दिल्लगी है छोड़ दी
अब तू रेफ़ुज़ करी ना
किसी और को चूज़ करी ना
निकल ना जाये शर्माने में
प्यार का ये महीना
सब कुड़ियां
चली गयी घर में
कल्ली रह गैयां जी
सिंगल सैयां जी
सिंगल सैयां जी
अब तो ना देर करो
प्यार की बातें दो
हमसे भी शेयर करो
सिंगल सैयां जी
अब तो ना देर करो
प्यार की बातें दो
हमसे भी शेयर करो
सिंगल सैयां जी
सिंगल सैयां जी
0 Comments