सिंगल सैयां Single Saiyaan Song Lyrics In Hindi

 सिंगल सैयां Single Saiyaan Song Lyrics In Hindi

उलझे उलझे तेरे दिल से
मेरे दिल के तार वे
तेरे बारे सोचूं जब मैं
होवां तैयार वे

मैचिंग तेरे कुर्ते से
कर करके सूट मैं पाऊं
और बता इस दिल की हालत
मुंडेया कैसे समझाऊं

सब कुड़ियां
चली गयी घर में
कल्ली रह गैयां जी
सिंगल सैयां जी

सिंगल सैयां जी
अब तो ना देर करो
प्यार की बातें दो
हमसे भी शेयर करो

सिंगल सैयां जी
अब तो ना देर करो
प्यार की बातें दो
हमसे भी शेयर करो

सिंगल सैयां जी
सिंगल सैयां जी

तेरे ख़ातिर घर बदला
मैंने बदला पिनकोड भी
जब से देखा है तुझको
मैंने दिल्लगी है छोड़ दी

तेरे ख़ातिर घर बदला
मैंने बदला पिनकोड भी
जब से देखा है तुझको
मैंने दिल्लगी है छोड़ दी

अब तू रेफ़ुज़ करी ना
किसी और को चूज़ करी ना
निकल ना जाये शर्माने में
प्यार का ये महीना

सब कुड़ियां
चली गयी घर में
कल्ली रह गैयां जी
सिंगल सैयां जी

सिंगल सैयां जी
अब तो ना देर करो
प्यार की बातें दो
हमसे भी शेयर करो

सिंगल सैयां जी
अब तो ना देर करो
प्यार की बातें दो
हमसे भी शेयर करो

सिंगल सैयां जी
सिंगल सैयां जी

Post a Comment

0 Comments