गेहराइयाँ Gehraiyaan Title Track Song Lyrics In Hindi

 गेहराइयाँ Gehraiyaan Title Track Song Lyrics In Hindi

तू मर्ज़ है दवा भी
पर आदत है हमें
रोका है खुद को लेकिन
हम रह ना सके

तेरी लहरों में आकर
ऐसे हम बहे
ले डूबी जा रहीं हैं
गेहराइयाँ हमें

गेहराइयाँ
गेहराइयाँ

तू लौ भी है हवा भी
कुछ जले हम कुछ बहे
तुझमे समाये ऐसे
धुंआ धुंआ हुए

लहरों की ज़िद है ऐसी
लहरों में बहे
ले डूबी जा रही हैं
गेहराइयाँ हमें

गेहराइयाँ
गेहराइयाँ
गेहराइयाँ
गेहराइयाँ

ले जाएँ हमें
ये लहरें हमें
हम ऐसे बहे
हम रह ना सके

गेहराइयाँ
गेहराइयाँ
गेहराइयाँ
गेहराइयाँ

Post a Comment

0 Comments